न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी ने 102 विद्यार्थियों को दिया रोजगार

सुल्तानपुर :  ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर की ओर कदम बढ़ाते हुए श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,कलान में एक महत्वपूर्ण कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव ग्रेटर नोएडा स्थित विश्वविख्यात न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के सहयोग से आयोजित की गई।इस प्लेसमेंट ड्राइव में श्री विश्वनाथ ग्रुप के अंतर्गत संचालित कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक और प्राइवेट आई.टी.आई. के अंतिम वर्ष के कुल 125 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कई चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद कुल 102 विद्यार्थियों का चयन हुआ,जिससे संस्थान में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह, संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह, आईटीआई प्रभारी इंजी. वैभव प्रताप सिंह, पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य इंजी. अर्जुन कुमार समेत समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.