विद्यालय मर्जर के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश,इसौली विधायक ताहिर खान को सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए विद्यालयों के मर्जर (एकीकरण) के फैसले का जिले में जोरदार विरोध शुरू हो गया है। इसी क्रम में सुल्तानपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक ताहिर खान को ज्ञापन सौंपा।विधायक ताहिर खान ने शिक्षकों की मांगों और चिंताओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा सदन तक मजबूती से उठाएंगे और हर स्तर पर शिक्षकों के साथ खड़े रहेंगे।

शिक्षक संघ का कहना है कि विद्यालयों के एकीकरण से न केवल शिक्षकों पर काम का बोझ बढ़ेगा, बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। संघ ने सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की है। विधायक ताहिर खान ने भी इस निर्णय को बच्चों और शिक्षकों के हितों के विपरीत बताते हुए सरकार से पुनर्विचार की अपील की है। शिक्षक संघ के इस कदम से जिले में आंदोलन को और बल मिलने की संभावना है।

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.