सोशल मीडिया पर सनातन धर्म की आस्था और विश्वास को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट

सुल्तानपुर - सोशल मीडिया पर सनातन धर्म की आस्था और विश्वास को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणियों से जनमानस में रोष व्याप्त हो गया है। मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है।मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,गौरक्षा वाहिनी,भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों ने सनातन समन्वय अभियान के बैनर तले सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। फेसबुक आईडी 'Akhilesh Chauhan' से की जा रही आपत्तिजनक पोस्टिंग बताया जा रहा है कि अखिलेश चौहान नामक युवक की फेसबुक आईडी से बीते कई दिनों से सनातन धर्म,भगवानों,हिंदू रीति-रिवाजों और प्रधानमंत्री-सीएम पर अभद्र रील्स और कमेंट्स साझा किए जा रहे हैं। विहिप के दिवाकर सिंह, गौरक्षा वाहिनी के सर्वेश सिंह,किरन सोनी समेत कई पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध दर्ज कराते हुए दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
रिपोर्टर - वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.