प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय ने बीईओ श्याम बिहारी का किया स्वागत शिक्षकों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर : मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह ने शिक्षकों की ओर से बीईओ को सहयोग का आश्वासन देते हुए टीमवर्क के रूप में कार्य करने का विश्वास दिलाया।इस दौरान शिक्षक संघ ने बीईओ का ध्यान कई महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर आकृष्ट कराया,जिनमें प्रमुख रूप से चयन वेतनमान,क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई,पेयर्ड विद्यालयों में उत्पन्न समस्याएं,शिक्षकों की अन्य लंबित समस्याएं शामिल रहीं।बीईओ श्याम बिहारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की सभी वास्तविक समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।इस मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि मंडल में मंत्री हीरालाल यादव, अखिलेश सिंह, दूधनाथ यादव, जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रेमजीत सिंह, राजीव तिवारी, शोभनाथ सिंह, विकास सिंह, रामधर यादव, शमीम खान, प्रतिभा सिंह, कदीर अहमद, अखिलेश वर्मा, रामजीत, संदीप पांडेय, सुदीप सिंह, रामभूल, धु्रवराव, आदित्य शुक्ला, शिवकुमार, अतरसेन यादव, वैभव सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.