बैंक ऑफ बड़ौदा ने छात्रों को वितरित की स्टेशनरी

सुलतानपुर : बैंक ऑफ बड़ौदा की अलीगंज शाखा ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत एक सराहनीय पहल करते हुए कंपोजिट विद्यालय पूरे ऋषि, कुड़वार के छात्रों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की।इस कार्यक्रम की अगुवाई शाखा प्रबंधक लखन जोरवाल ने की। उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों को पेन, कॉपी, पेंसिल, रबड़, स्केल आदि आवश्यक स्टेशनरी सामग्री भेंट की। बच्चों में इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखा गया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक उमेश सिंह ने बैंक की इस सामाजिक जिम्मेदारी की प्रशंसा करते हुए शाखा प्रबंधक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करती हैं और उनका मनोबल बढ़ाती हैं।शाखा प्रबंधक लखन जोरवाल ने अपने संबोधन में कहा,हम सभी मिलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बच्चे देश के कर्णधार हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहेगा। भविष्य में भी छात्रों को स्टेशनरी व अन्य शैक्षिक सामग्री प्रदान की जाती रहेगी।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण अनिल कुमार, मनोज मौर्य, श्रांत सिद्धे और शैबान उल्लाह अंसारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.