एसडीएम आईएएस गामिनी सिंगला के विरुद्ध जनता में बढ़ा आक्रोश

सुल्तानपुर : लंभुआ एसडीएम आईएएस गामिनी सिंगला के विरुद्ध जनता में बढ़ा आक्रोश। एसडीएम के रवैये और कार्यशैली से त्रस्त आकर प्रदर्शन को उतरे किसान। जिले में तैनाती के दौरान अपने अड़ियल रवैये के चलते चर्चा में बनी हुई हैं एसडीएम। अब लंभुआ में किसान संगठन ने खोल दिया है मोर्चा। पूर्व में बल्दीराय व हाल में लंभुआ में अधिवक्ता एसडीएम के विरुद्ध हुए थे मुखर। हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान से एयर कंडीशन उपहार लेकर ठंडी हवा लेने का भी मामला प्रकाश में आ चुका है।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.