अन्न जल त्याग कर सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे किसान

सुल्तानपुर : कई वर्षों से लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग पर किसानों को एसडीएम द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में बुधवार को अन्न जल त्याग कर किसान धरने पर बैठ गए। किसानो की हालत बिगड़ने पर तहसीलदार ने स्वास्थ्य विभाग को किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए निर्देशित किया और किसानों से ज्ञापन लिया।
भारतीय किसान यूनियन हिन्द गुट के काफी संख्या में किसान बुधवार को लंभुआ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह, जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा समेत पांच किसानों ने अन्न जल त्याग दिया। किसानों का आरोप है कि कई वर्षों से समस्याएं लंबित है, इसके लिए कुछ दिन पूर्व हम लोगों ने धरना दिया था फिर एसडीएम ने ज्ञापन लेकर समस्याओं के निस्तारण के लिए एक हफ्ते का समय लिया था। समस्याओं का निस्तारण करना दूर एसडीएम किसानों को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दीं। किसानों ने कहा कि एसडीएम की प्रताड़ना से किसानों में आक्रोश है। इसीलिए हम लोग धरने पर बैठे हैं। अन्न जल त्याग धरने पर बैठे किसानों की हालत बिगड़ता देख तहसीलदार ने किसानों से ज्ञापन लिया और सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया कि धरने पर बैठे किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। मौके पर प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजपति तिवारी, अशोक विश्वकर्मा, गीता देवी, दुर्गावती, हकीबुल निशा, राम अवध वर्मा, विपिन सिंह आदि किसान मौजूद थे।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.