लंभुआ में अनशन पर बैठे किसानों का बिगड़ा स्वास्थ्य

स्वास्थ्य परीक्षण में शुगर एवं रक्तचाप लेवल गिर रहा नीचे
प्रशासनिक अधिकारियों के ना आने से किसान खफा
एसडीएम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अनशन का दूसरा दिन
लंभुआ, सुल्तानपुर- समस्याओं का निस्तारण करने के बजाय एसडीएम पर प्रताड़ित का आरोप लगाते हुए बुधवार से तहसील परिसर में किसान अनशन पर बैठे हैं। किसानों का शुगर लेवल एवं रक्तचाप बराबर नीचे गिर रहा है हालत बिगड़ रही है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के ना आने से किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि अगर किसी किसान के साथ कुछ होता है तो उसकी समस्या जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
भारतीय किसान यूनियन हिन्द गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह, जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा समेत पांच किसान लंभुआ तहसील परिसर में अन्न जल त्याग कर बुधवार से धरने पर बैठे हैं। उनके समर्थन में काफी संख्या में महिला पुरुष किसान भी बैठे हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एसडीएम गामिनी सिंगला किसान समस्याओं का निस्तारण करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही हैं। जिसकी शिकायत मंडलायुक्त से भी की गई है। जब तक किसान समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता और एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक किसान ऐसे ही अनशन पर बैठे रहेंगे। अगर किसी भी किसान के साथ कुछ होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी एसडीएम की होगी। मौके पर प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजपति तिवारी, हृदय नारायण, राम अवध वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, गीता आदि मौजूद थे।
संवाददाता वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.