स्वच्छता के प्रति चलाया गया जागरुकता अभियान

स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं अन्य पुरस्कारों से छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
सुल्तानपुर लंभुआ - नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड में स्थित कंपोजिट विद्यालय लंभुआ द्वितीय परिसर में स्वच्छता विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिशाषी अधिकारी अमित सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी अपने आसपास और स्वयं की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। जब हम ऐसा करने लगेंगे तो बीमारी हमसे दूर भागेगी और हमें अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बच्चों द्वारा स्वच्छता के प्रति साफ सफाई एवं गीत के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। मंडल कार्यक्रम प्रबंधक वैभव पांडे ने बच्चों को स्वच्छता के लिए संकल्प दिलाया। इसके बाद ईओ श्री सिंह द्वारा बच्चों को स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। मौके पर प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह, समरजीत, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।
संवाददाता वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.