फर्जी सीबीआई अफसर बनकर महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख की ठगी

सुल्तानपुर - लखनऊ। राजधानी में फर्जी सीबीआई अफसर बनकर एक महिला से 47 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 18 जुलाई को रीता भसीन नाम की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई और एक फर्जी अरेस्ट वारंट भेजा गया। 47 लाख रुपये बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। गिरफ्तार लोगों में अनुराग तिवारी निवासी डेंगुर तिवारी का पुरवा, बल्दीराय जिला सुल्तानपुर, प्रखर प्रताप सिंह निवासी जवाहर विहार कॉलोनी, रायबरेली और अनुपम सिंह निवासी आईटीआई कॉलोनी, अंबेडकरनगर शामिल हैं। इनके पास से दो मोबाइल, 14 डेबिट कार्ड, सात चेकबुक और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.