बालमपुर गांव में चोरी से सरकारी जमीन हुए अवैध खनन का मामला, दोषी पर ठोंका दो लाख का जुर्माना

सुल्तानपुर :  लम्भुआ तहसील के बालमपुर गांव में बीते शनिवार की रात किए गए अवैध खनन के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है। सड़क किनारे स्थित बंजर सरकारी जमीन से जेसीबी लगाकर चोरी से मिट्टी खोदकर बेचने के मामले में जहां राजस्व विभाग लचर है वहीं खनन विभाग ने कड़ा तेवर दिखाया है। जांच-पड़ताल के बाद खनन विभाग ने दोषी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले में राजस्व विभाग के लेखपाल ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर उप जिला अधिकारी को सौंप दी है। हालांकि, उप जिला अधिकारी की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेखपाल की ओर से खनन माफिया को सरकारी जमीन से निकाली गई मिट्टी को वापस उसी स्थान पर लाकर पाटने को कहा गया था। इसके बावजूद खनन माफिया ने आधी-अधूरी मिट्टी पाटकर लेखपाल के निर्देशों का अधूरा पालन किया है। अभी भी पूरी तरह से मिट्टी की पटाई न होने से कई नीम के पेड़ धराशाई होने की कगार पर हैं। थोड़ा सा पानी गिरने पर ये पेड़ सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर सकते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

रिपोर्टर : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.