सीडीओ की गाड़ी को बोलेरो ने मारी टक्कर

सुल्तानपुर : सीडीओ की गाड़ी को बोलेरो ने मारी टक्कर। हादसे में बाल बाल बचे सीडीओ के ड्राइवर, गनर और अर्दली। घटना के समय डीएम की गाड़ी में मौजूद थे सीडीओ अंकुर कौशिक। डीएम कुमार हर्ष के साथ अयोध्या मीटिंग में जा रहे थे सीडीओ अंकुर कौशिक। कूरेभार थानाक्षेत्र के कूरेभार बाजार स्थित साईं ढाबे के पास की घटना।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.