कचनवा ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि राजेश यादव के नेतृत्व में 200 शिवभक्तों (कांवड़ियों) का एक जत्था सुल्तानपुर से रवाना हुआ

सुल्तानपुर : कचनवा ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि राजेश यादव के नेतृत्व में 200 शिवभक्तों (कांवड़ियों) का एक जत्था सुल्तानपुर से रवाना हुआ।जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए पयागीपुर कस्बे में प्रवेश किया और डाकखाना चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद समूह सीता कुंड घाट होते हुए अयोध्या की ओर रवाना हुआ।
इस कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी हरि शर्मा, मिश्रा टी स्टॉल, लक्ष्मण पान भंडार, चंद्रभान पाल, रवि प्रताप सिंह, अधिवक्ता राकेश यादव और शुभम पाल सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.