पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा

सुल्तानपुर - पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को कुमारगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,सभी कार सवार दिल्ली से बिहार जा रहे थे। यह भीषण दुर्घटना हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 85 किमी.माइल स्टोन के पास हुई।स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
संवाददाता - वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.