जूडो क्लस्टर व बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले के आरक्षियों ने पदक व शील्ड किया अपने नाम

सुल्तानपुर - राज्य स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आईपीएस कुमार अनुपम सिंह ने आरक्षी व महिला आरक्षियों को चल बैजन्ती पुरस्कार से किया सम्मानित,पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर आरक्षी व महिला आरक्षियों को चल बैजन्ती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग की महिला आरक्षी और पुरुष आरक्षी ने हाल ही में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा आयोजित जूडो क्लस्टर और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में इन आरक्षियों ने पदक हासिल किए, जो उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को दर्शाता है। आरक्षी संध्या यादव ने दिनांक 15.07.2025 से 18.07.2025 तक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आयोजित 50वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक जूडो क्लस्टर (जूडो, वुशु, ताईक्वाण्डों, कराटे एवं पेंचक सिलाट) (महिला/पुरुष) प्रतिगयोगिता 2025 के 75-80 किग्रा. इवेन्ट में लखनऊ जोन की टीम की ओर से प्रतिभाग किया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरक्षी आरती यादव ने दिनांक 15.07.2025 से 18.07.2025 तक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आयोजित 50वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक जूडो क्लस्टर (जूडो, वुशु, ताईक्वाण्डों, कराटे एवं पेंचक सिलाट) (महिला/पुरुष) प्रतिगयोगिता 2025 के 65 किग्रा. इवेन्ट में लखनऊ जोन की टीम की ओर से प्रतिभाग किया एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आरक्षी संध्या यादव ने दिनांक 10.07.2025 से 12.07.2025 तक रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में आयोजित 50वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक जूडो क्लस्टर(जूडो,वुशु,ताईक्वाण्डों,कराटे एवं पेंचक सिलाट) (महिला/पुरुष) प्रतिगयोगिता 2025 के 75-80 किग्रा. इवेन्ट में जनपद सुलतानपुर की ओर से प्रतिभाग किया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी आयोजन में आरक्षी रिचा मिश्रा (65किग्रा), आरती यादव (65-70) में प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड सुलतानपुर पुलिस के नाम की। इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने महिला आरक्षी और पुरुष आरक्षी को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए चल बैजन्ती पुरस्कार से सम्मानित किया। एसपी ने बताया कि इस पुरस्कार से इन आरक्षियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे। उक्त कार्यक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन मनोज कुमार सोनकर, आयोजन सचिव/डीआईजी पीएसी वाराणसी अनुभाग वाराणसी और डा0 प्रतिंदिर सिंह सचिव/आईजी पीेएसी मध्य जोन उ0प्र पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड लखनऊ, के द्वारा संपन्न कराया गया। उक्त खेल प्रतियोगिता में जनपद सुलतानपुर से बैडमिन्टन में आरक्षी संदीप शर्मा और आरक्षी किशन पटेल द्वारा टीम चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती सुलतानपुर के नाम की। मिक्स डबल में आरक्षी किशन पटेल व म0आरक्षी आरती यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में म0आरक्षी संध्या यादव व म0आरक्षी आरती यादव ने टीम चैम्पियन शिप में द्वितीय प्राप्त किया कि संवाददाता दिनेश सिंह

रिपोर्टर - अग्निवंशी दोस्तपुर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.