बैतीकला टोल प्लाजा के पास सड़क हादसा — युवक गंभीर रूप से घायल

सुलतानपुर - चांदा थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम विजयी पट्टी अतरौरा मीरपुर निवासी सत्यम निषाद (24) को अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा सोमवार को शाम 5:30 बजे चांदा क्षेत्र के बैतीकला टोल प्लाजा के पास हुआ।युवक के सिर, हाथ और पेट में आई गंभीर चोटें। ग्रामीणों की मदद से घायल को पी.पी.कमैचा सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर में प्रथम उपचार करने के बाद आलू देखते हुए, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक फरार।
संवाददाता - वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.