पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा,रिलायंस माल लेकर जा रही डीसीएम खड़े ट्रक से टकराई।

सुल्तानपुर - पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा,रिलायंस माल लेकर जा रही डीसीएम खड़े ट्रक से टकराई। चालक को मामूली चोट,गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त। माइलस्टोन 145 के पास हुआ हादसा। डीसीएम चालक हसरत अली निवासी उन्नाव लखनऊ से बस्ती ले जा रहा था रिलायंस का सामान। तेज रफ्तार बस के हॉर्न से बचने के प्रयास में डीसीएम बाईं ओर काटी,पहले से खड़े ट्रक में जा भिड़ी। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त,चालक को आई मामूली चोट। पेट्रोलियम टीम के डॉक्टर अक्षय कुमार ने मौके पर किया प्राथमिक उपचार। रिकवरी वैन से डीसीएम को दोस्तपुर टोल प्लाजा पहुंचाया गया। अचानक की गई ओवरटेकिंग और ट्रक की खड़ी स्थिति फिर बनी हादसे की वजह।
संवाददाता - वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.