संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

सुल्तानपुर : संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने लापरवाह अफसरों पर सख्त रुख अपनाया। बैठक में सीएमओ डॉ.भारत भूषण भी मौजूद रहे।सीडीओ ने लम्भुआ,भदैया,बल्दीराय,जयसिंहपुर और धनपतगंज ब्लॉक की स्वच्छता प्रगति को जिले के औसत से नीचे बताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित एडीओ पंचायतों से जवाब मांगा जाए।कृषि विभाग की धीमी कार्यप्रगति पर जिला कृषि अधिकारी को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कार्य योजना प्रस्तुत करें।दस्तक अभियान में भदैया और धनपतगंज में आशा बहुओं की डोर-टू-डोर विजिट में कम सक्रियता पर भी नाराजगी जताई गई। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.