सर्पदंश से होमगार्ड की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

सुल्तानपुर : कुड़वार थाना क्षेत्र के बांसी गांव के रहने वाले होमगार्ड सुदामा गौतम पुत्र जगराम को सांप काट लिया, परिजन जिला मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर लेकर पहुंचे लेकिन इलाज से कोई सफलता नहीं मिली, और सुदामा अपनी सांस तोड़ दिये, जैसे खबर परिजनों को लगी तो परिजनों फफक कर होने लगे और घर पर कोहरा मच गया, वही उन्हीं के स्टाफ राम तीरथ ने बताया कि सुदामा काफी सहनशील व्यक्ति थे और वह यातायात में ड्यूटी कर रहे थे,
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.