एसपी,एडीएम (प्र.) एएसपी ने थाना क्षेत्रों एवं मेला स्थल का किया निरीक्षण-दिया निर्देश

सुलतानपुर : पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, एडीएम (प्र.) गौरव शुक्ला, एवं एएसपी अखण्ड प्रताप सिंह ने सयुक्त रूप से थाना क्षेत्रों एवं मेला स्थल का किया निरीक्षण, दिया निर्देश। कानून व्यवस्था और पुलिसिंग का जायजा लेने के लिए अखंडनगर थाना क्षेत्र की राहुल नगर चौकी का किया निरीक्षण। इस दौरान चौकी पर उपस्थित पुलिस बल, अभिलेखों, शस्त्रों एवं साफ- सफाई व्यवस्था का लिया जायजा। आगामी त्यौहारों/स्वतन्त्रता दिवस/गणेश चतुर्थी एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन/चेहल्लुम आदि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। दर्ज मुकदमों की प्रगति, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं और फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। थाना प्रभारियों को दिए निर्देश- अपराधियों पर कसें नकेल, जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का करें त्वरित समाधान। विशेष रूप से महिला अपराधों पर अंकुश लगाने, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने पर दिया जोर। एसपी की जनता से अपील, वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें,जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। एसपी ने क्षेत्र में चल रही पिकेट ड्यूटी का किया आकस्मिक निरीक्षण। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु किया निर्देशित। कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पांचोपीरन मेले का निरीक्षण करते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। मेला ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आपसी समन्वय, सजगता तथा आमजन से मधुर व्यवहार बनाए रखते हुए ड्यूटी करने हेतु किया गया निर्देशित। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी और अन्य कई पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.