बल्दीराय क्षेत्र में जर्जर पुलिया बनी हादसे की दावत,ग्रामीणों में रोष

सुल्तानपुर : बल्दीराय क्षेत्र में जर्जर पुलिया बनी हादसे की दावत,ग्रामीणों में रोष।बल्दीराय तहसील के ग्राम पंचायत सोरांव के अंतर्गत पूरे भोला पाण्डेय मजरे को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर स्थित पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। लगातार टूट-फूट के कारण यह पुलिया अब गिरने की कगार पर पहुंच गई है।इस पुलिया से कई गांवों का सीधा संपर्क बना हुआ है,लेकिन मरम्मत न होने के चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सुध नहीं ली,तो जान-माल की बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रशासन की अनदेखी को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.