बिजली दरों में बढ़ोत्तरी व ऊर्जा मंत्री की टिप्पणी पर व्यापार मंडल ने जताया विरोध

सुल्तानपुर : प्रदेश में बिजली कटौती, 45 प्रतिशत तक प्रस्तावित विद्युत दरों में वृद्धि और ऊर्जा मंत्री की बनिया समाज पर टिप्पणी के खिलाफ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है।जिलाध्यक्ष मनीष साहू के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांगें शामिल थीं,जिसमें बेतहाशा बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगे।प्रस्तावित विद्युत दरों में वृद्धि को वापस लिया जाए।फिक्स चार्ज को समाप्त किया जाए।स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों की जांच कर इन्हें हटाया जाए।व्यापार मंडल ने चेताया कि स्मार्ट मीटरों की रीडिंग सामान्य से 4.5 गुना अधिक आ रही है। ये मीटर गोवा में ब्लैकलिस्टेड कंपनियों के हैं, फिर भी यूपी में लगाए गए हैं,जिससे उपभोक्ताओं में रोष है।साथ ही,हाल ही में ऊर्जा मंत्री द्वारा बनिया समाज को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर भी विरोध जताया गया। व्यापारियों ने इसे समाज को तोड़ने वाली बात बताते हुए कहा कि इससे वे आहत हैं। उन्होंने ऐसी टिप्पणियों की भविष्य में पुनरावृत्ति न होने की मांग की।ज्ञापन सौंपने वालों में सतनाम सिंह बग्गा, बैजनाथ कसौधन, आत्मजीत सिंह टीटू, अजय सिंह फौजी, मोहित साहू सहित कई व्यापारी शामिल थे।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.