बल्दीराय में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं पर एसडीओ सख्त

सुल्तानपुर : बल्दीराय में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं पर एसडीओ सख्त,तत्काल निस्तारण के निर्देश।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की लगातार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ विद्युत विभाग मार्तण्ड प्रताप सिंह ने सख्त रुख अपनाया है।उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्युत से संबंधित सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा,ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।एसडीओ मार्तण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यालय स्तर पर ही सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और उपभोक्ताओं को समय पर सेवा मिले, यह विभाग की प्राथमिकता है।बिजली आपूर्ति, बिल संशोधन, ट्रांसफार्मर खराबी, मीटर संबंधी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.