वर्दी में दरोगा नशे में धुत,रेलवे ट्रैक पार करते वीडियो वायरल

सुल्तानपुर - जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र से गुरुवार दोपहर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में वर्दीधारी उप निरीक्षक (दरोगा) श्याम कुमार सिंह नशे में धुत हालत में रेलवे ट्रैक पार करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दरोगा ने नशे में गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार भी किया। बताया जा रहा है कि घटना के समय श्याम कुमार सिंह एक होमगार्ड के साथ बाइक पर सवार थे। हैरानी की बात यह रही कि बाइक पर न तो नंबर प्लेट लगी थी और न ही दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.