बल्दीराय तहसील समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान, फरियादियों की लगी लंबी कतार

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्वयं पहुंचे और आम जनमानस की समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहे। तहसील परिसर में सुबह से ही फरियादियों की लंबी कतार लगी रही।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, पुलिस कप्तान ने सुरक्षा, भूमि विवाद और आपराधिक मामलों से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कई फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।


रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.