लंभुआ में कल निकलेगी विश्व की सबसे लंबी 181 फीट तिरंगा कांवड़ यात्रा तैयारी पूरी

सुल्तानपुर :  लंभुआ में सावन मास के चौथे सोमवार चार अगस्त को 181 फीट की तिरंगा कावड़ यात्रा निकलेगी। कावड़ निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रहरि ने बताया की 04 अगस्त को पठखौली रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर से सोमवार की सुबह तीन बजे शिव भक्त धोपाप धाम में स्थित गोमती नदी से जल लेने के लिए रवाना होंगे। उसके बाद गाजे बाजे के साथ शाहपुर, करनपुर, सखौली, मामपुर, रामपुर होते हुए नगर पंचायत की सीमा सेमरी राजापुर में प्रवेश करेंगे। यहां से मुख्य चौराहा होते हुए कावड़ यात्रा राधा कृष्ण मंदिर तथा ब्लॉक रोड होते हुए बाबा जनवारी नाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। श्री दिलीप अग्रहरि ने बताया कि कांवड़ बनाने का कार्य पूरा हो गया है। 18 अगस्त को प्राचीन शिव मंदिर पर ही 22वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कावड़ यात्रा तथा भंडारे में भारतीय कांवरिया समिति के पदाधिकारियों मनोज अग्रहरि, सीताराम मोदनवाल, संतोष अग्रहरि, श्याम जी कसौधन, दिलीप बरनवाल, चिंटू कसौधन, शिव धुरिया, अमित त्यागी, अजय शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, कन्हैया ठेकेदार, अनमोल, रोनू आदि का भी काफी सहयोग रहेगा।

रिपोर्टर :  वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.