लम्भुआ जीआरपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान रेलवे स्टेशन पर अवैध तंबू हटाए,यात्रियों से की पूछताछ

सुल्तानपुर : के लम्भुआ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। लम्भुआ जीआरपी चौकी प्रभारी ए एस खान के नेतृत्व में यह अभियान प्लेटफार्म नंबर दो पर चलाया गया।अभियान के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों से पूछताछ की गई। इस दौरान सिपाही एच एल मीणा भी मौके पर मौजूद रहे। जीआरपी टीम ने देखा कि रेलवे प्लेटफार्म पर कुछ लोग तंबू लगाकर अवैध रूप से निवास कर रहे थे।जीआरपी ने इन अवैध तंबुओं को हटवाया और प्लेटफार्म को खाली कराया। तंबू लगाने वाले लोगों को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई। यह अभियान स्टेशन परिसर की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया था।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.