भक्तिमय माहौल में आज भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बेलवाई धाम में

सुल्तानपुर : पिछड़े वर्ग आयोग सदस्य घनश्याम चौहान ने अपनी धर्मनिष्ठ आस्था का परिचय दिया। उन्होंने श्री गणेश जी की आरती उतारी, बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और बेलपत्ता व धातु फूलों से भव्य रुद्राभिषेक कर पूरे परिसर को शिवमय बना दिया। मंदिर परिसर में गूंजते “हर हर महादेव” के जयकारों ने वातावरण को और पावन बना दिया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद उनके परम मित्र दिलीप मोदनवाल द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में उन्होंने बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए घनश्याम चौहान ने कहा 
आप धर्म की रक्षा करो धर्म आपकी रक्षा करेगा। धर्म ही समाज की सच्ची शक्ति है
और शिव का आशीर्वाद ही हर संकट से उबारने वाला है।

पूरे आयोजन में भव्यता का नजारा देखने लायक रहा।
राधारानी की नृत्य नाटिका और शिव तांडव के दिव्य मंचन ने श्रद्धालुओं को
भक्ति रस में सराबोर कर दिया। तालियों और “बम-बम भोले के जयकारों से
पूरा बेलवाई धाम गूंज उठा।
अंत में घनश्याम चौहान ने कहा इस अद्भुत आयोजन के लिए मैं अपने परम मित्र दिलीप मोदनवाल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
यह धाम आने का सौभाग्य मिलना ही भगवान शिव की कृपा बनी रहे

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.