अपर जिलाधिकारी ने किया लंभुआ गौशाला का निरीक्षण किया

सुल्तानपुर : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस. सुधाकरन ने मंगलवार को नगर पंचायत लंभुआ अंतर्गत तुलसी नगर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 80 गोवंश मौजूद पाए गए,जिनमें 45 नर और 35 मादा पशु शामिल थे।मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गौशाला में नियमित रूप से पशु चिकित्सक के माध्यम से पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। साथ ही चारा, भूसा, चुनी और चोकर की भी पर्याप्त व्यवस्था है। वर्तमान में गौशाला में 30 कुंतल भूसा और 3 कुंतल चुनी-चोकर उपलब्ध है।एडीएम ने गौशाला में पेयजल व सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए और अधिक बेहतर देखभाल के लिए केयरटेकर व अधिशासी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।इसी भूमि पर निर्माणाधीन कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जहां 35 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया। इसमें भूसा घर, टीन शेड व चरही निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।निर्माण कार्य की जिम्मेदारी निभा रही संस्था पारस कंस्ट्रक्शन को 22 सितंबर तक की समय सीमा दी गई है। एडीएम ने अवर अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य को हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.