शारदीय नवरात्रि के लिए रामलीला कमेटी ने शुरू की तैयारियाँ

दोस्तपुर :  आगामी 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र को सकुशल संपन्न कराने हेतु श्री रामलीला कमेटी दोस्तपुर ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। आज कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मां शीतला देवी मंदिर में पूजन-अर्चन कर किया।

पूजन के पश्चात कार्यकर्ताओं ने धन संग्रह की प्रक्रिया शुरू की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं।

इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष राम रतन सोनी, प्रबंधक अमृतलाल अग्रहरि, संगठन मंत्री पंडित राम सजीवन शर्मा, रथ संचालक शिवा पांडे, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रहरि सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक और संगठन मंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि "इस वर्ष रामलीला कार्यक्रम को हर साल से कुछ अलग और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति हो। सभी के सहयोग से कार्यक्रम को पूरी तरह सुचारू और भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा।


संवाददाता : दिनेश सिंह अग्निवंशी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.