दोस्तपुर में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया

दोस्तपुर :  भाग्यवती घनश्याम सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, दोस्तपुर में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने आपस में राखियाँ बाँधकर भारतीय संस्कृति और परंपरा का सुंदर परिचय प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने प्रधानाचार्य श्री अनुराग पांडेय एवं अन्य आचार्यगणों को रक्षा सूत्र बाँधकर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्री पांडेय जी ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा 
"रक्षा सूत्र का यह त्यौहार केवल भाई-बहन तक ही सीमित नहीं है, अपितु यह पर्व माँ भारती और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को भी जाग्रत करता है। राष्ट्र भी हमारी जननी है, जिसे एक सूत्र में बाँधकर तन-मन-धन अर्पित करने का संकल्प यह पर्व हमें कराता है।"

इस भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्यगण  श्री राम अजोर तिवारी, अवनीन्द्र मिश्रा, अनूप पांडेय, जूही, धनपूर्णा, पूनम आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

संवाददाता :  दिनेश सिंह अग्निवंशी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.