पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर-ट्रेलर ट्रक में टक्कर, बड़ा हादसा टला

सुल्तानपुर :  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 132.1 पर रविवार को फॉर्च्यूनर और ट्रेलर ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, मुंबई से असम जा रहा ट्रेलर ट्रक सुनील कुमार यादव पुत्र राम प्रसाद यादव (निवासी मुजफ्फरपुर, थाना कंधरा, जनपद आजमगढ़) चला रहे थे। इसी दौरान गाजियाबाद से पटना जा रही फॉर्च्यूनर कार, जिसे शिवकुमार यादव पुत्र वीरेंद्र यादव (निवासी कनमणि इंदिरापुरम, थाना इंदिरापुरम, जनपद गाजियाबाद) चला रहे थे, ट्रक के दाहिनी ओर से टकरा गई।

टक्कर से फॉर्च्यूनर का अगला बायां टायर फट गया और बाईं ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार को बचाने के प्रयास में ट्रेलर ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। हादसे के समय दोनों वाहनों में केवल चालक मौजूद थे और किसी को कोई चोट नहीं आई।


रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.