तेज बारिश से उफनाई माइनर, घरों में घुसा पान,खेत हुऐ जलमगन

सुल्तानपुर : लंभुआ तहसील क्षेत्र के अर्जुनपुर, गरएं, तरही, रानीपुर आदि गांव में गुरुवार की रात मूसलाधार बारिश होने से लोगों के घरों में रानीपुर माइनर के उफ़नाने से उसका पानी दर्जनों घरों में घुस गया। आबादी के बीच बने रास्तों पर जल भरा हो गया, जिससे लोगों के आने-जाने में भी परेशानी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि रात में हुई तेज बरसात से नहर तथा माइनर में पानी का स्तर बढ़ गया और वही अपनी आप आदि में घुस गया। घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों को खाने इत्यादि में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.