मृतक खाता धारक के परिजन को सौंपा दो लाख का चेक

सुलतानपुर - बल्दीराय तहसील बल्दीराय अंतर्गत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा वलीपुर के शाखा प्रबंधक मंगलवार को मृतक खाता धारक के परिजन को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का चेक सौंपा है बता दें कि क्षेत्र के रसूलपुर निवासी रिखी राम पुत्र राम खेलावन ने ग्रामीण बैंक की शाखा वलीपुर में अपने बचत खाता में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पालिसी करवाई थी खाता धारक की विगत जनवरी में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी सहायक शाखा प्रबंधक नीलमणि मिश्रा के अथक प्रयास से मृतक खाता धारक के पुत्र संदीप को दो लाख का चेक मिला इस अवसर पर बैंक का समस्त स्टाप मौजूद रहा
रिपोर्टर - जगन्नाथ मिश्र
No Previous Comments found.