हलियापुर में नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न,105 मरीजों की हुई जांच

सुल्तानपुर : बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र मुंशीगंज अमेठी की ओर से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 105 मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 30 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। इन मरीजों को मुंशीगंज हॉस्पिटल बुलाया गया है, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन व लेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इसके अलावा 10 मरीजों को चश्मे के लिए चिन्हित किया गया है, जबकि अन्य मरीजों को डॉक्टर राहुल एवं डॉक्टर कल्पनाथ की टीम ने आवश्यक दवाओं और इलाज की जानकारी दी।इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, राजेन्द्र शुक्ल, ज्ञान शुक्ला, समर बहादुर सिंह, लालकृष्ण यादव, रामदेव पांडे, रामचंद्र तिवारी, परशुराम यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.