सैकड़ो की संख्या में लखनऊ आंदोलन में शामिल होंगे किसान

लंभुआ : बार-बार मांग पत्र देने के बावजूद किसान समस्याओं को गंभीरता सिंह लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ किसान संगठन लखनऊ में सत्याग्रह आंदोलन करने जा रहा है। रविवार को काफी संख्या में इकट्ठा हुए किसानों ने आंदोलन की रणनीति की और ज्यादा से ज्यादा किसानों को शामिल होने के लिए पदाधिकारियों से अपील की।
भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद गुट के बैनर तले लंभुआ पुरानी तहसील परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह ने कहा कि बार-बार मांग पत्र देने के बावजूद अभी भी कई तहसीलों में प्रशासन जाग नहीं रहा है और समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहा है। इसलिए लखनऊ में सत्याग्रह आंदोलन करने की आवश्यकता किसानों को महसूस हुई। लखनऊ आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी के साथ-साथ जयसिंहपुर, कादीपुर, बल्दीराय तथा सुल्तानपुर सदर तहसीलों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों में लंबित समस्याओं का निस्तारण होगा वहां के अधिकारियों को संगठन सार्वजनिक रूप से सम्मानित करेगा और जहां निस्तारण नहीं होगा उन तहसीलों के मुद्दों को लेकर संगठन प्रदेश व्यापी सत्याग्रह आंदोलन में प्रमुखता से शामिल करेगा। युवा जिला अध्यक्ष राजपति तिवारी तथा प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक जनपद की मुख्य समस्याओं को इस सत्याग्रह आंदोलन में रखा जाएगा और बड़ी संख्या में किसान नेता अन्न जल का त्याग कर शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना देंगे। तिथि की जानकारी गोपनीय रखी गई है। मौके पर देवता दीन यादव, हृदय नारायण पांडे, भारती, जमाल अहमद, प्रांजल सिंह, विजेंद्र चौरसिया, राम अवध वर्मा, धर्मेंद्र, रमेश, आरती, कमलेश, गीता देवी समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.