सूरापुर में उमड़ा आस्था और उल्लास का महासागर

सुल्तानपुर - श्रीकृष्ण बरही उत्सव में विधायक राजेश गौतम की मौजूदगी से बढ़ी शोभा,देर रात तक गूंजे जयकारे गुरुवार को सूरापुर बाजार में आस्था, श्रद्धा और सांस्कृतिक चेतना का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया। परंपरागत रूप से वर्षों से आयोजित हो रहा श्रीकृष्ण बरही उत्सव इस बार भी ऐतिहासिक अंदाज़ में संपन्न हुआ। सुबह से ही सूरापुर की गलियों और चौक-चौराहों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा—हर कोई इस धार्मिक-सांस्कृतिक पर्व में शामिल होने के लिए आतुर दिखाई दिया। झांकियों का अलौकिक दृश्य जहां भी नजर जाती, वहां श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की झांकियां सजी थीं। कहीं जन्मभूमि की झांकी तो कहीं नटखट कन्हैया की मनमोहक छवि। ढोल-नगाड़ों की थाप, शंख और घंटों की ध्वनि के बीच वातावरण इतना पवित्र और अलौकिक हो उठा कि हर कोई स्वयं को वृंदावन और मथुरा की धरती पर महसूस करने लगा। श्रद्धालु बार-बार रुककर झांकियों का दर्शन करते, प्रसाद ग्रहण करते और भक्ति रस में डूब जाते। सांस्कृतिक रंगों से सजा सूरापुर सांझ ढलते ही सूरापुर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगा। मंचों पर प्रस्तुत हुए लोकगीत, नृत्य और भजनों ने पूरे वातावरण को और भी आनंदमय बना दिया। कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को ऐसा बांधा कि देर रात तक तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। विधायक राजेश गौतम बने उत्सव का केंद्र इस मौके पर पहुंचे विधायक राजेश गौतम हर झांकी और मंच पर गए, कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और आयोजकों को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा—"सूरापुर का बरही उत्सव केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक है। जिस तरह हजारों लोग एकजुट होकर इसे सहेज रहे हैं, यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखेगा।" लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह उनका माल्यार्पण हुआ और पुष्पवर्षा कर आभार व्यक्त किया गया। विधायक की मौजूदगी से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग उत्सव के सफल आयोजन में प्रशासनिक और सामाजिक सहयोग सराहनीय रहा। उप जिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी, सीओ कादीपुर, विनय गौतम, कादीपुर प्रभारी श्याम सुंदर सूरापुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह स्वयं मौजूद रहे और व्यवस्था पर नजर रखे रहे। इसके साथ ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी, करौंदी कला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल, चंदन सिंह, मुन्ना सिंह राजपूत, सम्मानित व्यापारी, समाजसेवी और हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कलाकारों को मिला सम्मान मंच पर पहुंचे अतिथियों ने सांस्कृतिक कलाकारों और आयोजकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर कलाकार भावुक हो उठे और उनकी प्रस्तुतियों में और अधिक जोश झलकने लगा। देर रात तक गूंजा सूरापुर रात्रि ढलते-ढलते भी सूरापुर की रौनक कम नहीं हुई। दीपों की रोशनी, झूमते भक्त, भजनों की स्वर लहरियां और “जय श्रीकृष्ण” के गगनभेदी उद्घोष से पूरा सूरापुर भक्ति रस में डूबा रहा। श्रद्धालु देर रात तक झांकियों का दर्शन करते रहे और इस अद्भुत उत्सव को अपनी यादों में संजोते रहे। लोगों का कहना था कि इस बार का बरही उत्सव पहले से भी अधिक भव्य और ऐतिहासिक रहा। विधायक राजेश गौतम की मौजूदगी और उनके प्रोत्साहन ने आयोजन की गरिमा को नई ऊंचाई दी।
संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.