राष्ट्रीय खेल दिवस पर पंत स्टेडियम में गूँजा हॉकी का जादू,मेजर ध्यानचंद को किया गया नमन

सुल्तानपुर : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय एवं हॉकी संघ सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद सिंह विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह तथा सीडीओ अंकुर कौशिक ने पहुँचकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की शपथ दिलाई।इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह ने मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने अद्वितीय खेल कौशल और अटूट लगन से भारत का परचम दुनिया भर में लहराया। ध्यानचंद जी सदैव युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, सचिन तारीख, वसीम, वॉलीबॉल संघ के मुनेंद्र मिश्रा, ओलंपिक संघ सचिव पंकज दूबे सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र
No Previous Comments found.