कम लागत में उत्कृष्ट विकास की मिसाल

सुल्तानपुर - ग्राम पंचायत जफरपुर (शर्मा बस्ती) में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण बड़े उत्साह, श्रद्धा और जनसहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। विशेष रूप से जिला महामंत्री एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय सदस्य श्री घनश्याम चौहान जी, हमारे शक्ति केंद्र के संयोजक श्री पवन कुमार सिंह पिंकू जी, तथा ग्राम प्रधान श्री कृष्णदेव मौर्य जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को और गौरवान्वित किया। प्रातः लगभग 9 बजे लोकार्पण स्थल पर पहुँचा। फीता काटकर नवनिर्मित मार्ग का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों की उत्साही उपस्थिति ने वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया। लोकार्पण के बाद जब मैं लौट रहा था, तो मेरे पुराने मित्र डॉ करूणेश भट्ट जी ने घर चाय पीने का आग्रह किया। उनके आग्रह पर मैं अपने पुत्र श्री बृजेश सिंह चौहान जी के साथ उनके घर गया। मार्ग से लगभग दो सौ मीटर दूर चलने पर जो दृश्य देखा, उसने सच में मन प्रसन्न कर दिया। निर्मित मार्ग अत्यंत गुणवत्तापूर्ण पाया गया। प्रत्येक घर के मुख्य द्वार तक (5 से 10 मीटर) इंटरलॉकिंग कार्य भी अनुमानित लागत के भीतर कर दिया गया था। पूछने पर ग्राम प्रधान श्री कृष्णदेव मौर्य जी और श्री पवन कुमार सिंह पिंकू जी ने बताया कि बिना किसी अतिरिक्त व्यय, बिना किसी समझौते, और बिना भ्रष्टाचार के यह कार्य पूर्ण किया गया। निर्माण सामग्री ग्राहक की तरह सोचकर खरीदी गई और कार्य को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर सम्पन्न किया गया। यही कार्य की सफलता का मूल मंत्र रहा। इस प्रेरणादायक कार्य की सराहना करते हुए जिला महामंत्री एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय सदस्य श्री घनश्याम चौहान जी ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों को सेवा भावना से निभाते हैं, तो विकास की वास्तविक राह प्रशस्त होती है। उन्होंने ग्राम प्रधान श्री कृष्णदेव मौर्य जी और संयोजक श्री पवन कुमार सिंह पिंकू जी की पहल को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। स्थानीय बस्ती में इस कार्य की खूब चर्चा रही। लोग इस बात पर गर्व करते दिखे कि ईमानदारी और पारदर्शिता से भी विकास कार्य संभव हैं। यह देखकर मन में यही भावना जगी कि यदि हर ग्राम पंचायत में ऐसे ही जिम्मेदार नेतृत्व और सेवा भावना हो तो विकास की गति और तेज हो सकती है। अंत में मैं ग्राम प्रधान श्री कृष्णदेव मौर्य जी, संयोजक श्री पवन कुमार सिंह पिंकू जी, तथा जिला महामंत्री एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय सदस्य श्री घनश्याम चौहान जी को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। इनके समर्पण और दूरदृष्टि ने यह सिद्ध कर दिया कि सीमित संसाधनों में भी यदि सही सोच, पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य किया जाए तो समाज के लिए बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किए जा सकते हैं। यह इंटरलॉकिंग मार्ग केवल एक सड़क नहीं, बल्कि सेवा, विश्वास, पारदर्शिता और जिम्मेदारी का प्रतीक है जो पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन चुका है।
संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.