मोटरसाइकिल स्पीड ब्रेकर पर उछलकर गिरी दूर तक फिसलती हुई गई बाइk,युवक गंभीर रूप से घायल

सुल्तानपुर : हाई स्पीड मोटरसाइकिल स्पीड ब्रेकर पर उछलकर गिरी दूर तक फिसलती हुई गई बाइk,युवक गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना भेजा गया।
घटना कुड़वार थाना के अंतर्गत अलीगंज बाईपास पूरे घुप्पा पांडे अलीगंज सर्विस लाइन पर बुधवार दोपहर लगभग 2:00 बजे की है।
युवक की पहचान नहीं हो सकी है गाड़ी संख्याUP44 U 3953 है जो कोई पहचान सके तो युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना भेजा गया है वहां से संपर्क करें।
रिपोरटर : जगन्नाथ मिश्र
No Previous Comments found.