रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः

कादीपुर : विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के अंतर्गत पावन एवं ऐतिहासिक स्थल बिजेथुआ महावीर धाम में बिजेथुआ महोत्सव के अवसर पर दिव्य वाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन चल रहा है। विश्वविख्यात संत, चित्रकूट पीठाधीश्वर एवं तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री रामभद्राचार्य जी महाराज अपने अमृतमय वचनों से भक्तों को रामभक्ति, धर्म, मर्यादा और आदर्श जीवन का संदेश दे रहे हैं। महाराज श्री के मुखारविंद से प्रस्फुटित होती रामकथा की गंगा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। पूरा क्षेत्र “जय श्री राम” के जयघोष से गूंज उठा है, और वातावरण भक्तिरस से सराबोर है। इसी भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कादीपुर विधायक श्री राजेश गौतम जी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, प्रकाश एवं जनसुविधाओं का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सर्वेश मिश्रा, क्षेत्र के प्रधानगण एवं बड़ी संख्या में भक्तजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धा और उत्साह के साथ इस भव्य आयोजन की सफलता हेतु सहयोग एवं समर्पण का भाव व्यक्त किया।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.