धनपतगंज थाने के मायंग गांव दल-बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव।

सुल्तानपुर :  धनपतगंज थाने के मायंग गांव दल-बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव। फरार हत्यारोपी दीपक सिंह के घर पहुँचकर कोर्ट के आदेश के अनुपालन में नोटिस चस्पा कर कराई मुनादी। कोर्ट के आदेश व पुलिस की सक्रियता से मायंग गांव में मचा हड़कंप बहुचर्चित चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपियो का बयान दर्ज करने की कार्यवाही के दौरान लगातार गैरहाजिर चल रहे मायंग निवासी आरोपी दीपक सिंह के खिलाफ अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार की अदालत ने जारी किया है गिरफ्तारी वारंट व 82 दप्रसं की कार्रवाई शीघ्र निस्तारण के लिए सरकार की तरफ से चिन्हित है पत्रावली। लगभग प्रत्येक दिन लगती है मामले की सुनवाई। आज फिर पत्रावली सुनवाई के लिए है नियत। आज आरोपी दीपक सिंह न हाजिर हुए तो कोर्ट जारी कर सकती बड़ी कार्रवाई।

रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.