स्वदेशी से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव – प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी

सुल्तानपुर : अप ट्रेड स्वदेशी मेले में आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “जब तक हम स्वदेशी बनाएंगे और अपनाएंगे नहीं, तब तक देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता।” श्री त्रिपाठी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है कि अमेरिका जैसे विकसित देश द्वारा भारतीय उत्पादों पर टैरिफ लगाए जाने के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है और “मेक इन इंडिया” अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पूरे प्रदेश में “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद सुल्तानपुर के विभिन्न बाजारों में भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी में की गई कटौती से व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को राहत मिली है। विशेष रूप से स्वदेशी उत्पादों पर जीएसटी या तो शून्य प्रतिशत है या केवल 5%, जिससे देशी वस्तुओं को बाजार में प्रतिस्पर्धा का बल मिला है। उन्होंने सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे विदेशी उत्पादों की जगह स्थानीय वस्तुएं खरीदें और “वोकल फॉर लोकल” अभियान को सफल बनाएं। कार्यक्रम में उनके साथ व्यापारी राजेंद्र कसौधन, शुभम बरनवाल, हरकेश पांडे, अमित पांडे, शिव प्रभाकर जायसवाल,  और राकेश पांडे शामिल रहे। इसके साथ महिला व्यापारी व उद्यमी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं, जिन्होंने स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर अभियान को समर्थन दिया। मेले में उपस्थित व्यापारियों और महिलाओं ने श्याम भोग बेसन, चांदनी चाऊमीन, अचार जैसे उत्पादों की खरीदारी की तथा प्रेरणा कैंटीन और सवेरा होटल के स्टॉलों पर मोटे अनाजों से बने स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया। इस अवसर पर बैंक अधिकारी ए.के. सिंह, इंद्र कुमार पांडे, प्रमोद पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.