दिवंगत राम खेलावन के घर पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

सुलतानपुर :  बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय नेता राम खेलावन के निधन से पार्टी में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, 9 अक्टूबर को बहन कुमारी मायावती की रैली से लौटते समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला चिकित्सा महाविद्यालय सुलतानपुर पहुंचाया, जहां रात लगभग 3:30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राम खेलावन के निधन की खबर मिलते ही जिलेभर के बसपा कार्यकर्ताओं में गहरा शोक व्याप्त हो गया। शनिवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर सरैया गांव पहुंचे। उन्होंने दिवंगत नेता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिले और प्रदेश के कई बसपा पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दोहराया कि राम खेलावन ने जीवनभर पार्टी संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.