बहुजन समाज पार्टी की ओर से ओ.पी. वर्मा को सम्मान समर्पण, निष्ठा और सेवा का मिला गौरवपूर्ण प्रतिफल

सुल्तानपुर : 9 अक्टूबर को मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी की पुण्यतिथि एवं बहन कु. मायावती जी की ऐतिहासिक रैली के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के समर्पित और सक्रिय कार्यकर्ता श्री ओ.पी. वर्मा को पार्टी के प्रति उनके अद्वितीय परिश्रम, संगठनात्मक योगदान एवं बहुजन मिशन के प्रति निष्ठा के लिए बीएसपी की पट्टी बहाना कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में माननीय प्रदेश अध्यक्ष, यशस्वी एवं ऊर्जावान श्री विश्वनाथ पाल जी, पूर्व मंत्री श्री जियालाल त्यागी तथा पूर्व बसपा लोकसभा प्रत्याशी श्री उदराज वर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ओ.पी. वर्मा जी के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए
प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाल जी ने कहा कि —
“ऐसे समर्पित कार्यकर्ता ही बहुजन आंदोलन की असली ताकत हैं,
जो बिना स्वार्थ संगठन को मजबूत बनाते हैं।”
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात ओ.पी. वर्मा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा —
“बहुजन समाज पार्टी द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है।
बीएसपी की पट्टी बहाना कर मिला यह सम्मान मेरे लिए किसी पदक से कम नहीं।
यह मुझे जीवनभर प्रेरित करता रहेगा कि मैं और अधिक निष्ठा, अनुशासन व समर्पण के साथ
बहन जी के मार्गदर्शन एवं पार्टी की विचारधारा — ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ — पर कार्य करता रहूँ।”उन्होंने आगे कहा कि वे इस सम्मान को अपने समर्पण की पहचान नहीं, बल्कि आंदोलन को नई ऊर्जा देने की जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करते हैं। इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष श्री सुरेश गौतम जी, उदराज वर्मा जी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ओ.पी. वर्मा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.