स्वदेशी मेले की धूम: फ्री में लगाएं स्टॉल,बढ़ाएं रोजगार के अवसर

सुल्तानपुर - जिला उद्योग विभाग की पहल पर रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्वदेशी मेला शुरू किया गया है, जो 19 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले की खासियत यह है कि इसमें बिकने वाले सभी उत्पाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बनाए गए स्वदेशी सामान हैं — जैसे मूंज के उत्पाद, देशी कुल्हड़, घर की बनी चायपत्ती, हस्तनिर्मित कपड़े और महिलाओं द्वारा तैयार खाद्य सामग्री। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि मेले में कोई भी व्यक्ति अपना स्टॉल निःशुल्क लगा सकता है, इसके लिए किसी आवेदन की आवश्यकता नहीं है। उद्योग विभाग की ओर से टेंट और स्टॉल की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, “इस आयोजन से जिले में स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्वदेशी उत्पादों को प्रदेश स्तर पर पहचान मिलेगी।” यह मेला न केवल स्थानीय उत्पादों को मंच प्रदान करेगा, बल्कि नए स्टार्टअप और बिजनेस आइडिया को भी प्रेरित करेगा।
संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.