हलियापुर में भीषण सड़क हादसा-एक मजदूर की मौत,तीन घायल

सुल्तानपुर : हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे झुरहू मजरा हलियापुर स्थित जगदीशपुर–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर डिवाइडर पर काम कर रहे थे, तभी गिट्टी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पानी के टैंक से टकरा गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि पास काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो मजदूर और ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अयोध्या के सौ शैय्या अस्पताल, पिंठला कुमारगंज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर थाना प्रभारी तरुण पटेल व डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई।
पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी जारी है।

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.