हलियापुर के अमितेष सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि

सुल्तानपुर : सुलातानपुर समाजशास्त्र में कोविड-19 के प्रभाव पर किया शोध, 30वें दीक्षांत समारोह में मिला सम्मान  बल्दीराय के हलियापुर निवासी अमितेष सिंह, पुत्र श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से समाजशास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमितेष सिंह को यह उपाधि विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई।

उन्होंने "भारतीय सामाजिक जीवन पर कोविड-19 का प्रभाव: शहरी एवं ग्रामीण सामाजिक जीवन का तुलनात्मक अध्ययन" विषय पर शोध कार्य किया। यह शोध कार्य राणा प्रताप पीजी कॉलेज, सुल्तानपुर के समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. एम. पी. सिंह बिसेन के निर्देशन में पूर्ण हुआ।
शोध में कोविड-19 महामारी के दौरान शहरी और ग्रामीण समाज में आए सामाजिक बदलावों का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया है। इस उपलब्धि पर परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.