मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा व सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम

सुल्तानपुर - बल्दीराय तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल डोभियारा में बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान और नारी सशक्तिकरण पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्मरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों के महत्व की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन, 101 फायर सर्विस और 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया। टीम ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर कॉल कर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।सुरक्षा दल के सदस्यों ने छात्राओं को स्वरक्षा के उपायों और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। साथ ही यह भी कहा कि महिलाएं समाज की शक्ति हैं, उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग और आत्मविश्वासी रहना चाहिए।कार्यक्रम में उप निरीक्षक रामधनी वर्मा, आरक्षी आरती वर्मा, अनूप कुमार, प्रेम सिंह और शिवम ने सक्रिय भूमिका निभाई।विद्यालय की निदेशिका श्रीमती ज्योति सिंह, प्रधानाचार्य ऋषि कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र तिवारी, वरिष्ठ समन्वयक धर्मचंद्र मिश्रा, बालमुकुंद मिश्रा, सुधीर सिंह, रिंकू कुमारी, सूर्या शुक्ला सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर - जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.