जयसिंहपुर में ऑन रोड पटाखा गोदाम में भीषण धमाका लाइसेंसधारी की लापरवाही से उड़ी छत, दर्जनों घायल

सुल्तानपुर :  जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में बुधवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ऑन रोड बने पटाखा गोदाम में अचानक भीषण धमाका हो गया। यह गोदाम लाइसेंसी पटाखा व्यापारी मोहम्मद यासीन का बताया जा रहा है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के मकानों की छतें उड़ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 4:40 बजे तेज धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। नजीर (65) के मकान की छत पूरी तरह उड़ गई और आसपास के कई घरों में दरारें पड़ गईं। विस्फोट के बाद लगातार छोटे-छोटे धमाके होते रहे, जिससे लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए — जिनमें नजीर (65), जमातुल निशा (62), नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20), फैजान (8) व कैफ (22) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सीएचसी जयसिंहपुर और बाद में सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा और नगर कोतवाल नीरज कुमार हतरी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच के निर्देश दिए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोदाम में तय सीमा से अधिक मात्रा में पटाखे और विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। यासीन के पास पटाखों का लाइसेंस था, लेकिन सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई। यह लापरवाही इस भीषण हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस ने लाइसेंसधारी मोहम्मद यासीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उससे यह जानकारी ली जा रही है कि उसके पास कुल कितने गोदाम हैं और कहां-कहां पटाखों का भंडारण किया गया है। प्रशासन ने उसके अन्य संभावित गोदामों की भी जांच शुरू कर दी है। प्रधान प्रतिनिधि आफताब आलम मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ राहत कार्यों की निगरानी की। एसडीएम जयसिंहपुर की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त मकान की छत गिरा दी गई ताकि और किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बारूद, फ्यूज़ वायर और विस्फोटक के नमूने जब्त किए हैं। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया गया है, और मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड तैनात है। मियागंज गांव में इस हादसे के बाद भय और सन्नाटा पसरा है। टूटी दीवारें और बिखरा मलबा यह गवाही दे रहे हैं कि लाइसेंसधारी की लापरवाही ने कैसे पूरे गांव को दहला दिया।

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.